Best places to visit in Delhi दिलवालों का शहर दिल्ली यहां की हर गली का अपना एक अंदाज है अपना एक फ्लेवर है और अपना एक खास रंग दिया देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में भारत के हर कोने से आए हुए लोग बसे हुए हैं
इसी कारण दिल्ली परफेक्टली रिप्रेजेंट करता है भारत के डायवर्सिफाइड कल्चर को दिल्ली को भारतीय राजनीति का केंद्र भी कहा जाता दिल्ली शहर का एक विशाल और प्रभावशाली इतिहास रहा है
इसकी जगह में मौजूद हिस्टोरिकल मोनुमेंट्स में देखने को मिलती है यह शहर एक परफेक्ट मिक्चर है ओल्ड ट्रेडीशनल वैल्यूज और मॉडर्न लाइफस्टाइल तो आ जाओ आपको लेकर चलेंगे दिल्ली की सैर पर पर बताएंगे दिल्ली में घूमने के प्रमुख स्थानों के बारे में
दो तो दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन मेट्रो रेल है जो कन्वेनिएंट है कि रिलैक्सेबल और सस्ता भी है तुम मेरा सजेशन आपको यही रहेगा कि आप अपनी दिल्ली की विजिट में घूमने के लिए मेट्रो का ही प्रयोग करें
मेट्रो में यात्रा करने के लिए आप Token या Metro Card का उपयोग कर सकते हैं Metro Card का उपयोग करके आप ज्यादा लाभ पा सकते हैं क्योंकि मेट्रो कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज हो सकते हैं

और आपको डिस्काउंट भी मिलेगा ऑनलाइन रिचार्ज करने पर और आप लाइन में खड़ी भीड़ भाड़ से बच सकते हैं और अपने समय की भी बचत कर सकते हैं Metro Card की कीमत सिर्फ ₹50 है और आप रिचार्ज ₹100- ₹1000 तक कर सकते हैं
Best places to visit in Delhi
वैसे तो दिल्ली में हर एक ऐतिहासिक इमारत और जगह बहुत ही काबिले तारीफ है और हमारे इतिहास को याद दिलाती है मैं आपको 10 ऐसी जगह बताऊंगा जो दिल्ली की सबसे अधिक लोकप्रिय है जिसे घूमने के लिए लोग दुनिया के कोने-कोने से आते है
दिल्ली में आप इन जगहो पर 1 दिन में नहीं घूम सकते हैं आपको लगभग 5 से 6 दिन का समय लग सकता है अगर आप पहली बार दिल्ली आ रहे हैं तो आपको लगभग 5 दिन तक यहां पर रुकना है और इन जगहो को अच्छी तरह से घूमना है
1. इंडिया गेट (Inida Gate)
इंडिया गेट Best places to visit in Delhiका निर्माण फर्स्ट वर्ल्ड वॉर और अफगान वर में मारे गए 90000 भारतीय सैनिकों की याद में करवाया गया इस इमारत पर उन सभी शहीद सैनिकों के नाम को दें हुए 42 मीटर लंबाई एक गेट 1931 में बनवाया गया गेट के नीचे आप 19 देख सकते हैं

जो सैनिकों के सम्मान में लगातार चलती रहती है रात के वक्त इंडिया गेट पर गिरती तिरंगे के रंग की लाइट इसे और भी खूबसूरत बना देती हैं 2:00 तक पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय हैं
2. लाल किला (Red Fort)
अगर आप पहली बार दिल्ली आ रहे हैं या फिर दिल्ली में रहने के बावजूद रोड नहीं गए तो यहां जरूर जाएं इसके अंदर मौजूद दीवाने आम दीवाने खास रंग महल खास महल खूबसूरत इमारतें लाल पत्थर से बने हैं

इस किले का आज भी इतना महत्व है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लाल किले से ही देश को संबोधित करते हैं
या हर शाम एक साउंड और लाइट शो का आयोजन किया जाता है जो रेड फोर्ट का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक सोमवार को रिपोर्ट बंद रहता है
3. अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple)
दुनिया के सबसे विशाल हिंदू मंदिर के तौर पर अक्षरधाम मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है इसमें 10000 साल पुरानी इंडियन कल्चर स्पिरिचुअलिटी और आर्किटेक्चर को दर्शाया गया है

यहां का म्यूजिकल फाउंटेन मूवी शो और नाक की सवारी मंदिर परिसर के अंदर बैंक मोबाइल कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं है लेकिन आपके पास अपने सभी सामान को चोर करने के लिए निशुल्क सुविधा दी जाती है
यहां तक पहुंचने के लिए अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन एपहुंच सकते हैंक अच्छा विकल्प का दोषी मंदिर सोमवार को बंद रहता है
4. गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurudwara Bangla Sahib)
दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब सिक्कों का बहुत ही प्रमुख धार्मिक स्थल है या हजारों लोग दर्शन करने आते हैं गुरू हरिकिशन साहब को समर्पित इस गुरुद्वारे में वक्त गुजारना आपके लिए अद्भुत अनुभव हो सकता है

यहां पानी का विशाल तालाब है जिसमें रंग बिरंगी मछलियां देखने लायक है या लंगर की सुविधा भी है जहां रोजाना हजारों लोग भोजन करते हैं पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से चलकर गुरुद्वारे तक लगभग 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है
5. जामा मस्जिद और चांदनी चौक (Jama Masjid Chandni Chowk)
पुरानी दिल्ली के दिल में स्थित जामा मस्जिद सबसे बड़ा सलामी मस्जिद है इस मस्जिद का निर्माण शाहजहा ने 1650 में शुरू करवाया बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से निर्मित या मस्जिद देशी ही नहीं विदेशी सैलानियों को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है
यदि आप खाने के शौकीन हैं तो जामा मस्जिद पर लगे हुए चांदनी चौक और चावड़ी बाजार आपको पसंद आएंगे स्ट्रीट फूड के लिए चांदनी चौक और चावड़ी बाजार काफी मशहूर है

बाजार व्यापार भोजन और मसालों का केंद्र है यहां फूड लवर के लिए बहुत सारे ऑप्शन से अवेलेबल है चांदनी चौक में स्थित परांठे वाली गली नटराज की चार्ट ओल्ड फेमस जलेबी शॉप काफी मशहूर है
है वहीं फोन में चलाओ उसको करीम रेस्टोरेंट अल जवाहर रेस्टोरेंट कुरेशी कबाब कॉर्नर में नॉनवेज जरूर ट्राई करना चाहिए 200 चांदनी चौक और चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन से आप यहां पहुंच सकते हैं
6. कनॉट प्लेस (Connaught Place)
न्यू दिल्ली में कई चीजें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं उनमें से एक है दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस जिसे हर दिल्ली प्यार से C.P. (Connaught Place) के नाम से जाता है यहां दोस्तों के साथ हैंग आउट कर सकते हैं

अच्छी और सस्ती शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं यहां मौजूद दिल्ली की फेमस पालिका बाजार से शॉपिंग करना मत भूलिएगा इसका नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है आसानी से पहुंच सकते हैं
ज्यादातर कनॉट प्लेस में PRANK होते रहते हैं जैसे कि आप अपने यूट्यूब पर जितने भी प्रैंक देखते हैं ज्यादातर यह C.P. में ही होते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है और अलग-अलग तरह के लोग आपके यहां पर देखने को मिलेंगे तो उनके साथ PRANK करना आसान होता है
7. कुतुब मीनार (Qutub Minar)
दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों में से एक कुतुब मीनार का निर्माण करीब 1000 साल पहले हुआ था 73 मीटर ऊंची यामीन आरती जाके लीनिंग टावर जैसी दिखती है लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित कुतुब मीनार भारत की सबसे ऊंची मीनार है

हालांकि अब इसके अंदर जाने की अनुमति नहीं है या जाने के लिए कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन सबसे पास पड़ेगा
8. हुमायूं का मकबरा (Humayun’s Tomb)
हुमायूं टॉम में हुमायूं का शरीर दो अलग-अलग जगह पर दफनाया गया मुकेश मकबरे में बहुत सारे छोटे छोटे स्मारक भी हैं हुमायूं के साथ-साथ यहां कुछ अन्य मुगल शासकों की खबरें भी हैं

इस के प्रवेश द्वार पर स्थित एक छोटा सा संग्रहालय भी देखने लायक है खान मार्केट और जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन से यह बिल्कुल पास है
9 नेशनल वॉर मेमोरियल (National war Memorial)
रिसेंटली ओपन नेशनल वर मेमोरियल इंडिया गेट के पास बनाया गया या स्मारक उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध सन 1947 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध 1999 के कारगिल वॉर और श्रीलंका में भारत बीके पीसकीपिंग मिशन में अपने प्राणों का बलिदान दिया

इस ऐतिहासिक इमारत के चारों ओर आर्टिफिशियल लाइट लगाई गई हैं जो रात को देखने में बहुत ही सुंदर लगती हैं इसका नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट है
10 वेस्ट टू वंडर पार्क (Waste to wonder park)
अब आप दिल्ली में दुनिया के सात अजूबों का एक साथ दीदार कर सकते हैं दर्शन वेस्ट टू वंडर पार्क रिसेंटली ओपन पार्क जाप 60 फुट का एफिल टावर 20 फुट के ताजमहल सहित दुनिया के 7 वंडर्स की रिप्लिका देख सकते हैं

इस पार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां रखी सभी इमारतों को बेस मॉडल से बनाया गया इसका नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन सराय काले खान है
तो दिल्ली में घूमने के 10 प्रमुख स्थान इन जगहों के अलावा दिल्ली में और भी कई अच्छे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जिनको आप अपनी ट्रीटमेंट लूट कर सकते हैं
जैसे राजघाट, लोटस टेंपल, सरोजिनी नगर मार्केट, लोधी गार्डन, अग्रसेन की बावड़ी, हरे कृष्णा इस्कॉन टेंपल, कालकाजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जंतर मंतर दिल्ली के इन ऐतिहासिक जगहो पर घूम कर आपको कैसा लगा बताइएगा जरूर
About- Best Places to visit in Delhi
मुझे उम्मीद है कि आप Best places to visit in Delhi के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे मैंने उनसे सभी Delhi places के बारे में बताया है दिल्ली में सबसे ज्यादा पॉपुलर है
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ आ गया होगा कि दिल्ली में सबसे अच्छी जगह और प्रमुख स्थान कौन सी है घूमने के लायक अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं यह में डायरेक्ट ईमेल [email protected] कर सकते हैं instagram
अपनी प्रतिक्रिया दें।