How to take Screenshot in laptop अगर आप एक विद्यार्थी हैं या एक कर्मचारी है किसी MNC कंपनी में हैं या आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है मतलब अगर आपके काम में लैपटॉप या कंप्यूटर आता है तो आपको स्क्रीनशॉट लेने की आवश्यकता कभी ना कभी तो पड़ी होगी
टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई भी बहुत ही स्मार्ट तरीके से होने लगी है लॉकडाउन में कई स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लग्जरिया पीरियड ऑनलाइन लिए जाने लगे हैं अब विद्यार्थी पढ़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं और वह पढ़ रही चीजें अपने दोस्त के साथ साझा करना चाहते हैं
उसमें हमें आवश्यकता पड़ती है कि स्क्रीनशॉट लेने की जैसे कि बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर की स्क्रीन की फोटो खींचकर साझा करते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें
अगर आप रोजाना कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो कभी ना कभी तो आपको आवश्यकता पड़ी ही होगी स्क्रीनशॉट लेने की वैसे तो कंप्यूटर और लैपटॉप में Screenshot लेना बहुत ही आसान है अगर आप नहीं जानते हैं Laptop screenshot कैसे लें तो यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं

How to take Screenshot in laptop?
मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना कितना आसान है उसी तरह लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना भी उतना ही आसान है यहां पर मैंने कुछ ऐसे तरीके बताएं जिनसे आप जल्दी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और कुछ शॉर्टकट Key भी बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं
Laptop में कितने तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं?
वैसे तो स्क्रीनशॉट लेने के बहुत ही आसान आसान तरीके हैं But मैं यहां पर आपको 6 से तरीके बताऊंगा जिनसे आप लैपटॉप में Screenshot ले सकते हैं
Snipping Tool से स्क्रीनशॉट कैसे ले?
Snipping Tool का इस्तेमाल करके भी आप लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले Windows Start में जाए और सर्च करें Snipping tool
- Step: Snipping tool ओपन करें
- Step: Mode में Full-Screen Snip पर क्लिक करें
- Step: Screenshot click हो जाएगा
- Step: Top में Save पर क्लिक करें
- Step: File Save location यूज़ करें और Save कर दे
किसी भी स्क्रीन का सटीक स्क्रीनशॉट लेने के लिए मतलब आप किसी छोटी सी जगह का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं बड़ी स्क्रीन से वह भी आप इस Tool की मदद से कर सकते हैं
Costume Screenshot लेने के लिए क्या करें?
Sniping tool को ओपन करें Mod में जाकर Rectangle snip पर क्लिक करें Area को सेलेक्ट करें Screenshot Click हो जाएगा Save बटन पर क्लिक करके सेव कर दे
How to take Screenshot in laptop shortcut key
Laptop में quick Screenshot लेने के लिए आप शॉर्टकट Key का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और कहीं पर भी जल्दी शेयर कर सकते हैं
- Step: Laptop के कीबोर्ड में PrntScr बटन को दबाएं
- Step: बटन दबाने से Screenshot click हो चुका है
- Step: Ctrl+ v बटन एक साथ दबा कर कहीं भी Paste कर सकते हैं Save करने के लिए Paint Software Open करें New File लेकर Ctrl+ v बटन एक साथ दबा दे और Ctrl+ S बटन दबाकर save कर दे
किसी भी Specific जगह का स्क्रीनशॉट कैसे ले?
किसी भी जगह से केवल स्पेसिफिक एरिया का स्क्रीनशॉट तुरंत चाहिए तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows key+ shift+ S बटन को एक साथ दबाएं
- आपके माउस का Cursor + के आइकन में तब्दील हो जाएगा
- उस + के आइकन से एरिया को सेलेक्ट करें जिसका आप स्क्रीनशॉट चाहते हैं
- किसी ऐसी जगह पर पेस्ट कर दें जहां पर IMG Paste सपोर्ट हो
Take Quick Screenshot Save directly In the Folder
- Screenshot लेने के लिए अपने Laptop के कीबोर्ड में Windows key + PrntScr बटन को एक साथ दबाएं
- स्क्रीनशॉट This PC> Pictures> screenshot Folder में Save हो जाएगा
Game खेलते समय Quick Screenshot कैसे Save करें?
अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में गेम खेल रहे हैं तो आप जल्दी से स्क्रीनशॉट कैसे लें और वह ऑटोमेटिक सेव भी हो जाए ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- गेम खेलते समय Windows key+ G बटन एक साथ दबाएं
- कैमरा के आइकन पर क्लिक करें
- Windows key + Alt + PrtScnबटन एक साथ दबाएं
- This PC में जाए Videos में जाए उसके अंदर एक फोल्डर होगा Captures ओपन करें स्क्रीनशॉट दिख जाएंगे
Copy Screenshot On Clipboard
Clipboard पर स्क्रीनशॉट कैसे लें और किसी दूसरी जगह पर कैसे पेस्ट करें इसके बारे में जाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
- Alt+ PrntScr एक साथ दबाएं
- Ctrl+ V बटन एक साथ दबाओ किसी भी ऐसी जगह पर पेस्ट कर दें जहां पर IMG Paste करना सपोर्ट करता हो
Mac Computer में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
विंडोज कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना तो सीख गए हैं But अगर आपके पास में Apple कंप्यूटर है यानी MAC ऑपरेटिंग सिस्टम है तो स्क्रीन शॉट कैसे लें यहां पर मैंने कुछ ऐसे तरीके बताएं जिनका इस्तेमाल करके आप MAC स्क्रीनशॉट ले सकते हैं
Shortcut to take screenshot In MAC Computer
Windows कंप्यूटर की तरह MAC भी स्क्रीनशॉट लेना उतना ही आसान है जितना कि विंडोज में MAC कंप्यूटर में Command+ Shift+ 3 बटन एक साथ Screenshot capture हो जाएगा save location set करके सेव कर दे
MAC कंप्यूटर में Specific Area स्क्रीनशॉट कैसे ले?
यह बहुत ही आसान और सबसे अच्छी कमांड है किसी भी जगह का छोटा सा स्क्रीनशॉट लेने के लिए जैसे ही आप इन शॉर्टकट का इस्तेमाल करोगे आपका Cursor एक प्लस के आइकन में कन्वर्ट हो जाएगा
- Command+Shift+4 बटन एक साथ दबाएं फिर आपका Cursor प्लस के आइकन में कन्वर्ट हो जाएगा
- + के आईकन से एरिया को सेलेक्ट करें
- Screenshot Click हो जाएगा सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके सेव कर दे
Conclusion
जैसा कि इस आर्टिकल में मैंने आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताया है जिससे आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ आ गया होगा How to take Screenshot in laptop
अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं यह में डायरेक्ट ईमेल [email protected] कर सकते हैं instagram
अपनी प्रतिक्रिया दें।