World Environment Day जैसे की आप सभी को पता है हमारे भारत देश में कितना ज्यादा पोलूशन यानी प्रदूषण की बढ़ती मात्रा के कारण तकरीबन 1 साल में 12+ लाख से अधिक लोगों की मृत्यु वायु प्रदूषण के कारण हो चुकी है
वायु प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव दिल्ली शहर में पड़ता है जो कि भारत की राजधानी है जैसे कि आप सभी को पता है कि यहां पर अलग अलग राज्य से लोग बसे हुए हैं जिसके कारण यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ होती है
जिस तरह है यहां पर लोगों की भीड़ होती है उसी तरह से यहां पर मोटर गाड़ी की भी भीड़ होती है जिसके कारण वायु प्रदूषण दिल्ली में अन्य राज्यों की मात्रा से अधिक होता है
आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि World Environment Day (विश्व पर्यावरण दिवस) क्यों मनाया जाता है और यह क्या है किस दिन मनाया जाता है हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
WHO (World Health organization) के मुताबिक Top 20 Most polluted शहर में से 15 Most polluted शहर भारत के हैं
World Environment Day क्या है?

जैसे किसके नाम से ही पता चलता है विश्व पर्यावरण दिवस यानी अंग्रेजी में कहें World Environment Day जिसका अर्थ होता है पर्यावरण का संरक्षण करना आप सभी को पता ही होगा! पर्यावरण किसे कहते हैं?
वैसे तो पर्यावरण को दो भागों में बांटा गया है प्राकृतिक निर्मित और मानव निर्मित प्राकृतिक निर्मित द्वारा बनाई गई चीजें हैं जैसे हवा, जल, आग, झरने, पेड़ पौधे इत्यादि मानव निर्मित द्वारा बनाई गई चीजें है मोटर गाड़ी, हवाई जहाज, कंप्यूटर, मशीन इत्यादि
World Environment Day क्यों मनाया जाता है?
जैसे की आप सभी को पता है कि हमारे भारत देश में WHO की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप सिटीज में से केबल 15 शहर तो हमारे भारत के हैं जो सबसे ज्यादा प्रदूषित है
प्रदूषण कि अगर हम बात करें तो वायु प्रदूषण जैसी आप सभी को पता है कि यह मोटर गाड़ी या बड़ी फैक्ट्रियों मैं उड़ रहे धूआ के कारण होता है जल प्रदूषण इसके बारे में तो आपको अवश्य ही पता होगा जैसे कि आप लोग जानते हैं कि गंगा का पानी कितना शुद्ध माना जाता है और आज के समय में गंगा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है कि उसका पानी काले रंग का हो चुका है
पेड़ पौधे भी हमारे पर्यावरण का ही हिस्सा है जिनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है कभी हमसे कहा जाता है कि पेड़ को काटे नहीं बल्कि उसे लगाएं ताकि हमें स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके और हम स्वस्थ रह सकें
World Environment Day हम इसलिए मनाते हैं ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सके और लोगों को जागरूक कर सके कि पर्यावरण के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है और हम अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए
World Environment Day कब मनाया जाता है
World Environment Day यूनाइटेड नेशन का campaign है जो पर्यावरण की रक्षा और लोगों को उसके प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है
इस दिन को पूरे विश्व में सन 1974 से 5 जून को मनाया जाता है हर साल की तरह इस दिन की एक theme भी रखी जाती है इस साल 5 जून 2021 की theme "Ecosystem Restoration" के ऊपर है
यूनाइटेड नेशन का campaign है जो पर्यावरण की रक्षा और लोगों को उसके प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है
World environment day theme 2021 Host Country?
इस दिन को पूरे विश्व में सन 1974 से 5 जून को मनाया जाता है हर साल की तरह इस दिन की एक theme भी रखी जाती है इस साल 5 जून 2021 की theme "Ecosystem Restoration" के ऊपर है और इसे Pakistan Host कर रहा है
World Environment Day मनाने की शुरुआत है Sweden की राजधानी Stockholm से हुई सन 1972 में पहली बार पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था
World environment day की शुरुआत किसने की?
1972 को संयुक्त राष्ट्र में 5-16 June कोई इस मानक पर्यावरण पर शुरू हुए सम्मेलन जिसमें संयुक्त राष्ट्र आम सभा और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा कुछ अभियानों को चलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना की गई
इसी कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण (united nation environment) प्रोग्राम की शुरुआत हुई और 5 जून को पर्यावरण दिवस आयोजित करके नागरिकों को 59 की समस्या को समझाने के लिए निश्चय किया गया
तभी से 5 जून को World Environment Day मनाया जाने लगा विश्व में जब पहली बार पर्यावरण दिवस मनाया गया तब आप की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी
उस समय ही थी इंदिरा गांधी जिन्होंने भारत की प्रकृति और पर्यावरण के प्रति अपनी चिंताओं को जताया था और उसके बाद 19 November 1986 को भारत में पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया गया था
World Environment Day quotes
विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए लोग आज के समय में सुविचार का उपयोग करते हैं और अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हैं
तो आज मैं आपको कुछ सुविचार के बारे में बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप बीच में पर्यावरण दिवस मना सकते हैं
World environment day quotes in Hindi 2021
चलो इस धरती को रहने योग्य बनाये
सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये,
मावन जीवन है खतरे में
इसमें है हम सबकी समझदारी
पेड़ लगायेंगे और पेड़ बचायेंगे
पर्यावरण सुरक्षा की लो जिम्मेदारी,
विज्ञान का कद तुम कभी इतना नही बढ़ा पाओगे
कि पर्यावरण प्रदूषण करके, प्राकृतिक आपदाओं से बच जाओगे
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं,
दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए
हर कोई दौड़ में शामिल हो जाता है
अच्छे ग्रहों को ढूंढना मुश्किल है पृथ्वी बचाओ
क्योकि घर की तरह कोई जगह नहीं है,
पेड़ ही पेड़ लगाते
धरती को स्वर्ग बनाते चलो,
चलिए इस धरती को रहने योग्य
सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं,
पेड़-पौधों से ही है जीवन में हरियाली
इनको काटोगे तो होगी बदहाली
पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
पर्यावरण प्रदूषण जो इतना फैलाओगे’
तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे’
कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण दिवस मानने से’
पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से,
पेड़ो को कटने से बचाने में सफल हो जाओगे,
तभी पर्यावरण को स्वच्छ बना पाओगे,
जब पेड़ लगाओगे और लोग को जागरूक बनाओगे,
तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर पाओगे
World environment day quotes in English 2021
he Earth we abuse
“The Earth we abuse and the
living things we kill will,
in the end, take their revenge;
for in exploiting their presence
we are diminishing our future.”
Happy World Environment Day.
We won’t have a society,
if we destroy the Environment.
Happy World Environment Day
There’s so much pollution in the air now that if it weren’t for our lungs there’d be no place to put it all. – Robert Orben
If we do not permit the earth to produce beauty and joy, it will in the end not produce food, either. – Joseph Wood Krutch
Birds are indicators of the environment. If they are in trouble, we know we’ll soon be in trouble. – Roger Tory Peterson
Respect nature & it will shower on you full of purity & greenery. Happy Environment Day
Save now, earn later. Be aware now, for a better future. Happy Environment Day
Love green, save your environment. Happy World Environment Day
Better Environment better tomorrow
Each and every one of us can make changes in the way we live our lives in become part of the solution
आखिरी शब्द!
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको समझ आ गया होगा कि world environment day क्या है? और यह कब मनाया जाता है इसकी स्थापना किसने की यह क्यों मनाया जाता है
अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं यह में डायरेक्ट ईमेल [email protected] कर सकते हैं instagram
अपनी प्रतिक्रिया दें।